यह एक Best SEO Tools in Hindi Guide है, जिसमे आप जानेंगे ऐसे कौन-कौन से SEO Tools है जिनकी मदद से आप अपने Website को Google के First Page पर Rank करा सकते हो. और साथ ही साथ अपनी Website के Traffic को कई गुना तक बढ़ा सकते है.
मगर इन SEO Tools In hindi के बारे में बताने से पहले हमे ये जानना ज़रूरी है कि ये SEO tools kya hote hai?
- What Is SEO Tools?
- Best SEO Tools in Hindi List
- 1. Answer The Public:
- 2. GOOGLE KEYWORD TOOL :
- 3. Soovle:
- 4. Google Trends:
- 5. Google Keyword Planner:
- 6. SEO Minion:
- 7. SEO Meta in 1 Click:
- 8. MozBar:
- 9. WooRank:
- 10. Find Broken Links:
- 11. SEMRush:
- 12. Ahrefs:
- 13. SmallSEOTools:
- 14. Google Search Console:
- 15. Google Analytics:
- 16. Google Tag Manager:
- 17. FATRANK:
- 18. Yoast SEO:
- 19. Rank Math:
- 20. SEOquake:
- Conclusion:
What Is SEO Tools?
SEO Tools In Hindi ये ऐसे Software या कि Program होते है, जो आप के SEO के work को काफी Easy बना देते है. ऐसा नहीं है कि आप ये काम बिना इन SEO tools कि मदद से नहीं कर सकते है.
आप बिलकुल कर सकते है लेकिन उसके लिए आप को काफी मेहनत और Time देना पड़ेगा और आप को भी पता है कि Time कितना Important होता है.
अगर ये काम आप Manually करेंगे तो नुकसान तो आप का ही होगा क्यूँ कि जितना Time आप ये सारे Work Manually करने में दोगे, उतने में तो आप का Competitor आप से आगे निकल जाएगा.
इस लिए मैं आप के लिए लाया हुं ये Best SEO Tools in Hindi जिनकी मदद से आप कम समय में अपनी Website और Blog को Rank करा सकते है.
तो आइए जानते है, इन SEO Tools के बारे में…
Best SEO Tools in Hindi List
नीचे आप को बहुत सारे Best SEO Tools in Hindi कि list मिलेगी जिनमे से कुछ Free और कुछ Paid है जिनका use आप का ज़रूर करना चाहिये अगर आप Blogging में New है या आप कि New Website है.
और आप का Budget थोड़ा कम है, तो मेरी सलाह यही रहेगी कि आप पहले Free SEO Tools in Hindi का Use की जिये. जब आप को Experience हो जाए तो आप Paid seo tools पर जा सकते है.
1. Answer The Public:
यह एक free seo tools है जिसका use हम Keyword Research के लिए करते है और यह बहुत Amazing SEO Tools है.
इसकी मदद से आप अपनी website या Blog के लिए बहुत ही आसानी से Keyword Research कर सकते है.
Answer The Public SEO Tools में आप को different-different Types के Intent-Based keyword मिल जाएगे.
जैसे कि मैंने यहाँ पर एक On Page SEO Keyword लिया और मुझे ये different-different Types के keywords मिले
1. Questions Based Keywords
2. Prepositions Base Keywords
Comparisons Base Keywords
4. Alphabetical Base Keywords
5. Related Keywords
और Answer The Public SEO Tools कि सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसके अंदर से Graphical View के अलावा भी आप CSV Format में सारे तरह के Keywords के काफी आसानी से One Click में Download कर सकते है.
2. GOOGLE KEYWORD TOOL :
आप Google Keyword Tool कि मदद से free में Daily 2 बार Keyword Research कर सकते है. यह keywords Research करने के लिए Google Autocomplete कि मदद लेता है.
अगर आप को ये नहीं पता है कि Google Autocomplete क्या है तो मेरी Keyword Research का Blog ज़रूर पढ़े.
Google Keyword Tool में आप को एक बार में कम से कम 250 Important Keyword suggestions मिल जयेगे.
आप को यहाँ पर 10 most unique words कि एक list मिल जाएगी बहुत frequently और बार बार Keywords के साथ आते है.
आप Google Keyword Tool कि मदद से अपने Blog के लिए काफी Useful LSI Keyword Find कर सकते है.
3. Soovle:
यह एक बहुत ही Amazing SEO Tools In Hindi है जिसकी मदद से आप एक ही Place में कई search engine या website के Trending और Potential Keyword Research कर सकते है.
यहाँ पर आप को
- Google Autocomplete
- Amazon Search
- Yahoo Search
- Wikipedia
- YouTube
- Bing
- Answer.com
नीचे video में आप देख सकते है.
जैसे सारे Search Engine के Trending keywords आप को आसानी से मिल जाएँगे जिनका use आप अपने अनुसार कर सकते है.
अगर आप YouTube चलते है तो आप यहाँ से अपने Video के लिए Keyword Research कर सकते है.
या अगर आप कि eCommerce website हो तो आप Amazon वाले keywords select कर सकते है.
4. Google Trends:
यह Google का ही एक Product है, इसकी मदद से आप Trending Topic Search कर सकते है, यह आप को Country vise keywords search करने कि Facility देता है.
अगर आप कोई YouTube Channel चलाते है, या Blogging करते है तो ये SEO tool आप के लिए बहुत ज्यादा Useful है. जैसा कि image में आप को बहुत सारे Trending Topics आप को दिख रहे होंगे.
आप उनमें से अपने Blog या Niche के according Topic select करके उसपर video बना सकते है या फिर Blog लिख सकते है.
यहाँ पर आप Year in Search option कि मदद से देख सकते है कि उस particular year में सबसे ज्यादा कौन कौन से keyword Search किये गए है.
जैसा कि आप को image में year 2019 में Trending Topics दिख रहे होंगे.
यहाँ पर अगर आप किसी Particular keyword के साथ search करते है तो आप को बहुत सारी चीज़े और Useful Data आप को मिलता है.
जैसे
- Interest over time: इसमें आप को Data एक Graph के Form में दिखेगा जो बताता है कि इस Keyword कि Popularity Over the Year क्या है.
- Interest by subregion: इस Option से आप को पता चलेगा कि आप कि Country में उस Keyword कि क्या Popularity है. ये Popularity 0 to 100 के बीच में होती है. अगर 0 है इसका मतलब वो बिलकुल भी Popular Keyword नहीं है. और अगर 100 हुआ तो इसका मतलब ज्यादा Poplar Keyword है.
- Related topics and Related queries : इसमें आप को पता चलेगा कि इस keyword के related कौन कौन से topics trending में है. और उस Topic से Related और कौन कौन सी queries treads कर रही है.
5. Google Keyword Planner:
अगर आप अपनी Website या Blog के लिए Keyword Research करना चाहते हो. तो Google Keyword Planner seo tools आप कि बहुत मदद कर सकता है आप इससे बहुत ही आसानी से अपने लिए Keyword Find कर सकते है.
अगर आप का अभी तक Google Keyword Planner में account नहीं है और साथ ही आप जानना चाहते हो कि आप कैसे Google Keyword Planner कि मदद से keyword Research कर सकते हो तो नीचे दिया हुआ मेरा ये video ज़रूर देखे.
Keyword Research Tools के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारी Keyword Research In Hindi पढ़ सकते है.
अब हम बात करेंगे कुछ ऐसे SEO Tools In Hindi कि जो कि आप कि Website के On page off page और Technical SEO में आप कि मदद करेंगे.
6. SEO Minion:
यह एक Extension है जो कि आप को Google, Mozilla के लिए बिलकुल free में मिल जाएगा जिसे आप काफी आसानी से Install कर सकते हो.
इस SEO Minion Tools कि मदद से आप बहुत सारे काम कर सकते है. Specially आप के On Page SEO और आप कि Website कि Health check करने में बहुत Useful है.
आप SEO Minion Tools से निन्म चीजे check कर सकते है.
- Analyze On-Page SEO
- Highlight All Links
- Check Broken Links
- Hreflang Checker
- SERP Preview
- Google Search Location Simulator
7. SEO Meta in 1 Click:
यह एक SEO Meta in 1 Click Extension है जो आप के लिए बहुत ज्यादा Important है. अगर अभी तक आपने इसे use नहीं किया था तो अब आप इसे ज़रूर use करे.
क्यों कि आप इस Tool कि मदद से काफी आसानी से किसी भी website कि site audit कर सकते हो. इसमें आप को बहुत सारे Option मिलते है.
आप SEO Meta in 1 Click कि मदद से निन्मलिखित work कर सकते है.
- SUMMARY
- Headers
- Images
- Links
- Social
- Tools
और इन सारे Option में आप को Sub option भी मिलेंगे जिनकी मदद से आप अपने Work को Complete कर सकते है.
8. MozBar:
यह Moz का एक Extension है, जिसकी मदद से आप किसी भी Website का DA (Domain Authority), PA (Page Authority) Spam Score और कितनी backlinks है. ये सारी चीज़े एक ही जगह देख सकते है.
साथ ही आप Moz Website का use करके और भी बहुत सारे work कर सकते है जैसे कि…
- Keyword Explorer
- Link Explorer
- My Online Presence
- Free Domain Analysis
- Free Location Audit
आप को पता है इतना सब कुछ आप बिलकुल Free में use कर सकते है. अगर मैं अपनी बात करूँ तो मैं Personally MozBar और Moz Website दोनों को बहुत ज्यादा use करता है. ये अभी तक के Best SEO Tools in Hindi का सबसे अच्छा SEO Tool है.
MozBar का paid version use करके आप Moz के और भी ज्यादा feature use कर सकते है.
9. WooRank:
यह भी एक Google Extension और Best SEO tools in Hindi में से एक है. आप WooRank कि मदद से अपनी Website का full analysis कर सकते है. कि आप कि website में क्या कमी है.
या दूसरे शब्दों में कहूँ तो आप किसी भी Website का WooRank SEO Tools कि मदद से audit कर सकते हो.
इसमें भी आप को बहुत सारे Option मिल जाएँगे जिनकी मदद से आप बहुत अपनी website के Issue find कर सकते है. और साथ ही साथ उनको सही भी कर सकते है.
10. Find Broken Links:
Broken links किसी भी website के लिए बहुत harmful हो सकती है. इसलिए अगर आप को Search Engine में rank करना है. तो आप कि website में कोई भी backlinks नहीं होनी चाहिए.
अपनी website में बहुत सारी Backlinks होती है अब एक एक backlinks को check करने जाओगे तो आप को बहुत ज्यादा Time लगेगा. और अगर आप कि website कुछ पुरानी हो गई है. और उसमे काफी ज्यादा post आपने डाली है तो शायद एक एक link को check करना Possible भी नहीं होगा.
इसलिए आप इस Tool check my Links का use करके किसी भी website में Broken links check कर सकते है और उसकी जगह आप उसे Replace करके कोई New liks डाल सकते हो.
11. SEMRush:
इस SEO Tool In Hindi को आम तौर पर लोग Keyword Research के लिए use करते है, क्यों कि उनको इसके Feature के बारे में इतना ज्यादा कुछ पता नहीं होता है.
मगर आप Tension मत लो अगर आप मेरा ये Blog पढ़ रहे हो तो आप को SEMRush के सारे Feature के बारे में बताऊगा.
तो सबसे पहले कि ये सिर्फ एक Keyword Research Tool नहीं है. यह एक Full SEO Checker Suit या कि tool है. आप इसकी मदद से अपने website में निम्नलिखित कार्य कर सकते है.
- Keyword Research
- Website Audit
- Competitor Analysis
- Backlinks Checker
- Keyword Research Magic tools
- Content and Article Gap
- Content Writing Assistant
- Trending Topic Search
- Domain Research etc.
आप को क्या लगता है इतने Feature कम है, तो रुकिए इसमें इतना ही नहीं आप इसके अंदर और भी कई सारे work कर सकते है.
Note: ये Paid Tools है, लेकिन आप इसका 7 days का free Trial लेकर इससे अपना work कर सकते है. अगर आप को ये Tools useful लगे तो Paid लीजिए वरना Subscription Cancel कर दीजिए.
12. Ahrefs:
अब जब बात Paid SEO Tools In Hindi कि चल रही हो और Ahrefs SEO Tools कि बात ना हो तो ये तो हो नहीं सकता. ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यों कि अभी तक का ये One of the best SEO Tools में से एक है जिसे मैं Personally use करता हूँ.
SEMrush कि तरह इसमें भी बहुत सारे लोगो को गलत फहमिया है कि ये सिर्फ एक keywords research tool है. तो बिलकुल नहीं ये सिर्फ एक Keyword Research Tool नहीं बल्कि एक Full SEO Tools है. जिसकी मदद से आप अपने SEO के सारे work एक ही Tools कि मदद से कर सकते हो.
तो अब आप सोच रहे होंगे कि फिर Ahrefs SEO Toolsऔर क्या क्या करता है तो आइए देखते है.
Site Explorer: आप site Explorer के अंदर कई सारे work कर सकते है जो कि आप इस Image में देख सकते है.
Keywords explorer: इस Option के अंदर से आप अपने लिए एक Perfect keyword research कर सकते है.
Content explore: अगर आप को किसी Topics के ऊपर कोई Blog लिखना है या Video बनाना है तो Content explore आप के लिए Content Idea लाकर देगा जिससे आप अपनी Website के लिए अच्छा सा Blog लिख सकते है. या अपने YouTube Channel के Video बना सकते है.
Note: Ahrefs SEO Tools Paid Tools है, लेकिन आप इसका 7 days का free Trial लेकर इससे अपना work कर सकते है. अगर आप को ये Tools useful लगे तो Paid पर जाइए, मैं Personally यह Tool Use करता हूँ.
13. SmallSEOTools:
अगर अभी तक आपने SmallSEOTools का use नहीं किया है, तो मेरा विस्वाश कीजिए आपने एक बहुत बेहतरीन SEO Tool का अब तक use नहीं किया है.
आप SmallSEOTools कि मदद से बहुत सारे SEO और Non SEO Relative भी Work कर सकते है. यह एक बहुत Powerful Tool है जो आप को निन्मलिखित Option देता है.
- Text Content Tools: इस option में आप को आप के blog लिखने के लिए और use check करने के लिए Different-Different Option मिल जाएँगे.
- count words or Character
- Plagiarism Checker
- Article Rewriter
- Grammar Check
- Word Counter
- Keywords Tools: यहाँ पर Keyword और Keyword से related बहुत से option मिल जाएंगे जिनका आप use कर सकते है. ये आप के लिए बहुत useful रहेंगे.
- Keyword Position
- Keywords Density Checker
- Keywords Suggestions Tool
- Keyword Research Tool
- Keyword Competition Tool
- Related Keywords Finder
- Long Tail Keyword Suggestion Tool
- keywords Rich Domains Suggestions Tool
- SEO Keyword Competition Analysis
- Live Keyword Analyzer
- Keyword Overview Tool
- Keyword Difficulty Checker
- Paid Keyword Finder
3. BackLink Tools: इस Option के अंदर आप को बहुत सारे Tools मिलेंगे जिनकी मदद से आप किसी भी Website कि Backlinks Check कर सकते है.
- Website Backlink Checker
- Backlink Maker
- Website Link Count Checker
- Website Broken Link Checker
- Link Price Calculator
- Reciprocal Link Checker
- Website Link Analyzer Tool
- Broken Backlink Checker
- Backlinks Competitors
- Anchor Text Distribution
4. Website Management Tools: अगर आप अपनी website को rank करवाना चाहते हो और traffic लाना चाहते हो तो ये Tool आप कि मदद करेगा. और साथ ही आप को इसमें और भी बहुत सारे Option मिल जाएँगे.
- Website SEO Score Checker
- Google Pagerank Checker
- Online Ping Website Tool
- Page Speed Test
- Page Size Checker
- Website Page Snooper
- Website Hit Counter
- XML Sitemap Generator
- URL Rewriting Tool
- URL Encoder Decoder
- Adsense Calculator
- Htaccess Redirect Generator
- Get HTTP Headers
- Mobile Friendly Test
- Minify CSS, HTML, JS
- Robots.txt Generator
- URL Shortener
- Website Checker
- URL Opener
इतना ही नहीं और भी बहुत कुछ आप इस SmallSEOTools कि मदद से कर सकते हो. अधिक जानकारी के लिए SmallSEOTools कि Website पर Visite करे
OK अब हम बात करेंगे कुछ ऐसे tools कि जो किसी भी Website के लिए बहुत Essential होते है.
14. Google Search Console:
इसे हम GSC के नाम से भी जानते है. जब आप अपनी कोई Website बनाते हो और उसमे कुछ Blog लिखते हो, या कोई Webpage बनाते हो. अगर आप कि कोई e-commerce Website है, तो आप उसमे कोई Products Add करेंगे.
लेकिन अगर आप, अपनी Website को Google Search Console में Submit नहीं करते है तो आप कि Website को Crawl होने में बहुत time लग जाएगा. और हो सकता है कि कई बार आप कि Website Crawl ही ना हो.
क्यों कि Google का पास कई Billion URL आते है Daily इसलिए अगर आप अपनी Website को Google Search Console में Submit नहीं करेंगे तो आप के लिए बहुत Problem हो सकती है.
Google Search Console ना केवल आप को आप कि Website Crawl करने कि Facility देता है बल्कि आप इसमें और भी बहुत कुछ कर सकते है जैसे कि.
- Performance
- URL Inspection
- Coverage
- Sitemaps
- Removals
- Speed (experimental)
- Mobile Usability
- Unparsable structured data
- Security & Manual actions
- Legacy Tools and Reports
- Links
- Setting
देखा आपने और क्या क्या कर सकते हो आप.
Note: Google Search Console का मुख्य काम होता है कि अगर आप कि Website में कोई भी Error या कोई Technical Issue आ रहा होता है. तो आप को Notify करता है ताकि आप use सही कर सको.
15. Google Analytics:
मैं जनता हूँ आप ने पहले भी Google Analytics का नाम सुना होगा या कि GA भी सुना हो. तो ये बहुत ही useful SEO tool है. और शायद आप को ना पता हो. तो मैं आप को बतादू कि ये पूरी दुनिया में सब से ज्यादा use होने वाला tools है. जो कि Google के द्वारा बिलकुल free of cast है.
Ok अब बात करते है तो Google Analytics आप के लिए इतना जरूरी क्यों है. और हम इसकी मदद से और क्या-क्या कर सकते है.
Google Analytics आप को बहुत सारी Facility देता है जिसका use करके आप अपने website कि Ranking Improve कर सकते है. अपने Audience का Behavior पता कर सकते है. Goal Define कर सकते है. Target Set कर सकते है और भी बहुत कुछ. जो नीचे दिया गया है.
- Customization
- Real Time
- Audience
- Acquisition
- Behavior
- Conversion
- Attribution
- Discover
- Admin Panel
तो आप इतना कुछ कर सकते है Google Analytics कि मदद से साथ ही साथ इसके अंदर और भी बहुत सारे Option मिलते है जिनकी मदद से आप अपने हर Work कि Report Generate कर सकते है.
Note: Google Analytics का मुख कार्य होता है कि वो आप के users Behavior को समझे और आप को उसकी Report बनाकर दे ताकि आप उसका use अपने Audience को समझने में कर सके.
16. Google Tag Manager:
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह एक तो Google का Product है, और दूसरा ये कुछ Tag को Manage करने का काम करता है.
लेकिन अगर हम ये कहे कि ये केवल कुछ Tag को Manage करता है, तो नहीं इसके और भी बहुत सारे काम है. वास्तव में यह पूरी website को Manage करने का काम करता है.
आप Google Tag Manager कि मदद से अपने website में use होने वाले सारे Tag और Code को एक जगह से Manage कर सकते है.
अगर आप Google Tag Manager का Use करते है तो इसके अपने बहुत सारे फायदे है जिनमे से मैं यहाँ पर कुछ बताता हूँ.
- आप अपने सारे Code एक जगह रख सकते है और उनको Manage कर सकते है.
- अगर आप अपने सारे कोड Google Tag Manager में रखते है तो आप कि website में कोई भी Code से Related कोई Issue नहीं आएँगे.
- Website कि Speed Increase होगी
- आप अपनी website में Goal Set कर सकते है.
- सारे Google Tools को आप Google Tag Manager से connect कर सकते है.
और भी बहुत कुछ ऐसा है जो आप Google Tag Manager कि मदद से कर सकते है जो निम्नलिखित है
- Overview
- Tags
- Triggers
- Variables
- Folders
- Templates
17. FATRANK:
यह एक extension है जो कि आप को Google Chrome के लिए काफी आसानी से मिल जायेगा और यह आप के लिए बहुत ज्यादा Useful SEO Tool है.
जैसे कि अगर आप Daily Base में ये Check करते हो कि आप के Keyword कि Ranking क्या है. वो कौन सी Position पर है. तो आप FATRANK कि मदद से काफी आसानी से अपने Keyword कि Ranking और Position Check कर सकते है.
18. Yoast SEO:
अगर आप SEO सीख रहे हो, या आप थोड़ा बहुत भी SEO जानते है, तो आप को Yoast SEO Tools के बारे में ज़रूर पता होगा. मुझे पता है ये एक Plugin है लेकिन आप को इसे अच्छे से जानना बहुत जरूरी है.
आप Yoast SEO कि मदद से बहुत सारे work एक साथ कर सकते हो. इसीलिए मैंने इसे SEO Tools In Hindi कि Categree में रखा है.
Yoast SEO आप को किसी भी website के On-Page SEO को करने में आप कि मदद करता है. इसकी मदद से आप अपनी website में on page seo और Readability दोनों को काफी आसानी और अच्छी तरह से कर सकते है.
इतन ही नहीं इसकी मदद से आप अपने Google Webmaster, Bing Webmaster, Yandu और भी Webmaster को Verification कर सकते है.
आप Yoast कि मदद से काफी आसानी से अपनी website का site map भी Generate कर सकते है.
इसके लिए आप को बार बार अलग से Sitemap Generate करने कि कोई जरूरत नहीं होती है.
19. Rank Math:
यह एक SEO Tools या हम कहे कि WordPress Plugin है, जिसकी मदद से आप काफी आसानी से अपनी Website का SEO कर सकते है. Rank Math आप को Yoast में मिलने वाले सारे Feature Provide कराता है.
उसके साथ ही साथ आप को कुछ Advanced Feature भी Provide करता है जो कि इसे दूसरे free SEO Tools In Hindi से अलग बनता है.
आप इसमें एक Blog या Webpage पर 5 Keyword डाल कर Optimize कर सकते है. जो कि अगर आप Yoast use करते है तो उसमे ये आप को Paid Tools में मिलेगा.
20. SEOquake:
यह भी एक SEO Tools In Hindi और साथ में Extension है, जिसको कि आप Google Chrome में बिलकुल Free में Install और use कर सकते है.
अगर आप को आप के Competitor या कि Keyword Analysis करना है या कि किसी Domain कि का Score Check करना है तो यह Tools आप कि बहुत Help करेगा.
इसमें आप को निन्मलिखित Option मिलते है.
- On-page SEO audit
- Keyword density
- Internal and External links
- Compare URLs
और साथ ही साथ इसमें और भी कई सारे Stats देखने को मिलजयेगे क्यों कि इसमें कई सारे tools का Collection होता है.
Conclusion:
यहाँ पर मैंने जितने भी Tools आप को बताए है, सारे Tested Tools है. मैं Personally इन सभी Tools को अपनी आवश्यकता के अनुसार use करता हूँ.
अगर आप भी अपनी Website को Google के First Page पर Rank कराना चाहते है और ज्यादा से ज्यादा Traffic लाना चाहते है, तो ये SEO Tools In Hindi आप कि बहुत Help करेंगे.
अगर आप ने अभी तक मेरी पुरानी Post नहीं पढ़ी है तो आप निचे दिए गए link पर Click करके पढ़ सकते है
अनुरोध: अगर आप को मेरे Blog से Useful जानकारी मिली हो तो आप Comment करके बता सकते है. और साथ ही आप इसे Share करके उन लोगो कि मदद कर सकते है जो SEO सीखना चाहते है.
I am the Co-Founder & SEO Expert In Squad Ninja. I have more than 5+Year working experience in SEO & Digital Marketing Fields. If you want to learn SEO you can follow me here as well as in our Squad Ninja website.
Thank You and yes CommonCalculator is really good tools. I am not including this because here I am telling about Best SEO Tools.
Great useful information about SEO Tools..
I’m a blogger to and I want to add a same comment section that you are using now.
My website hosted in blogger soo how can i do that.?
In Blogger has also comment section in not in your themes please try to a different theme.
but if you talking about Author box so you can use the Blogger author box option.
Thank You
very supportive article sir for us. we also start a blog from your inspiration please support us like this way always thank you.
Thanks and welcome if you need any help please email me at myseohindi@gmail.com
Great post thanks for sharing this article
Nice article Sir
Thanks for reading my Blogs